Farmer Protest : किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने का प्रस्ताव रखा है। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करेगी।
पुलिस ने दिल्ली आने-जाने वाले लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल करें। यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
दिल्ली आ रहे किसानों का रूट
1. चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक सेक्टर 15, संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
2. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 18 से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होते हुए एलिवेटेड का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
3. सिरसा, परीचौक होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली आने वाला यातायात सिरसा में नहीं रुकेगा, बल्कि दादरी, डासना होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगा।
4. डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक भेजा जाएगा।
5. इस दौरान ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 है।
यह भी पढ़ें : 365 दिन में इतनी बार पत्नी से करें Love तो 80 साल तक बिना ब्रेक के धड़कता रहेगा ‘दिल’
6. कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन सेक्टर 37 से महामाया फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
7. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
8. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए और सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
9. यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा और जहांगीरपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा।