भाजपा सांसद बृजभूषण पर लगे यौन उतपीड़न का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है। इस मामले में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 109 पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की बात कही है।
दिल्ली पुलिस FIR लेगी वापस
28 मई को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दिन जंतर मंतर से संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की थी. पुलिस ने हंगामे के बाद पहलवानों को हिरासत में ले लिया था। अब इस मामले में पुलिस की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसमें पहलवानों के उपर दर्ज FIR को वापस लेने की बात कही गई है। आपको बता दें की इस FIR में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे नामी पहलवानों के नाम शामिल है।
पहलवानों ने दिया बयान
पहलावानों के खिलाफ FIR दर्ज पर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई जिसे लेकर उनका कहना था कि दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में सात दिनों का समय लेती है लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस मामले में बजरंग पुनिया ने बयान में कहा था कि बृजभूषण को जेल में होना चाहिए. मालूम हो कि पहलवानों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 188, 332 और 353 के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें की पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मुलाकात के दौरान अपने उपर लगी एफआईआर की धाराओँ को वापस लेने की मांग की थी। जिसके बाद अब पुलिस ने इस फैसले की सुनवाई करते हुए FIR को वापस लेने की बात कही है।