Harshita Kejriwal engagement: पूर्व सीएम की बेटी, IIT ग्रेजुएट और अब बनने जा रही हैं दुल्हन

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सगाई हो गई है। समारोह में भगवंत मान ने भी जमकर डांस किया। IIT ग्रेजुएट हर्षिता प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ज़िंदगी में शानदार सफर तय कर रही हैं।

Harshita Kejriwal

Harshita Kejriwal engagement: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है उनकी सगाई, जो हाल ही में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई खास मेहमानों ने शिरकत की। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में जमकर डांस किया और अपनी बेटी की इस खुशी के मौके को खुलकर सेलिब्रेट किया। हर्षिता की प्रोफेशनल उपलब्धियां भी कमाल की रही हैं—IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग, BCG में जॉब और फिर अपना स्टार्टअप शुरू करके उन्होंने खुद को एक सफल महिला के रूप में साबित किया है।

IIT की टॉपर और केजरीवाल की होनहार बेटी

Harshita Kejriwal न सिर्फ एक राजनेता की बेटी हैं, बल्कि वह खुद में एक मिसाल हैं। उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE को पास किया और IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वह अपनी क्लास की टॉप स्टूडेंट्स में रहीं और डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर आईं। 10वीं में 98% और 12वीं में 96% स्कोर करना ही उनकी काबिलियत का प्रमाण है। अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर हर्षिता को डिग्री पूरी करने से पहले ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले।

BCG में नौकरी और फिर स्टार्टअप की शुरुआत

Harshita Kejriwal ने 2018 में IIT से ग्रेजुएट होने के बाद गुरुग्राम की जानी-मानी कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया। कुछ वर्षों के कॉर्पोरेट अनुभव के बाद उन्होंने एक हेल्थ फूड स्टार्टअप “बेसिल हेल्थ” की सह-स्थापना की। यह स्टार्टअप ऑटोमेशन तकनीक के जरिए कस्टमाइज़ेबल हेल्दी मील्स उपलब्ध कराता है। आज यह कंपनी पूरे भारत में 15 आउटलेट्स चला रही है और 10 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा दे चुकी है।

परिवार और राजनीति में भी सक्रिय योगदान

Harshita Kejriwal का लगाव केवल करियर तक सीमित नहीं है। वह अपने पिता अरविंद केजरीवाल और मां सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं। उनका यह जुड़ाव बताता है कि वह पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती हैं।

सगाई समारोह बना खास मौका

दिल्ली के होटल शांगरी-ला में हुए सगाई समारोह में हर्षिता ने अपने मंगेतर संभव जैन के साथ अंगूठियों की अदला-बदली की। समारोह में भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल सहित कई खास मेहमान मौजूद रहे। माहौल पूरी तरह पारिवारिक और उत्सव भरा था, जिसमें केजरीवाल और मान का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अब हर्षिता के विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और सभी की नजरें इस शाही शादी पर टिकी हैं।

हे एलन, इंडिया रेडी है! PM मोदी की मस्क से सीधी बात, टेस्ला की एंट्री अब तय मानी जा रही

Exit mobile version