Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अगर आप इस वीकेंड को सेलिब्रेट करना चाहते है तो Delhi-NCR के नजदीक इन सस्ती और खूबसूरत जगहों पर करें Visit

अगर आप इस वीकेंड को सेलिब्रेट करना चाहते है तो Delhi-NCR के नजदीक इन सस्ती और खूबसूरत जगहों पर करें Visit

5 Places Near Delhi to Visit: जैसा की आज वीकेंड है और आप सोच रहे होंगे की कसी लम्बे सफ़र में जाए और अगर आप ऐसी जगह पर जाने क सोच रहे है तो हम इस वीकेंड दो दिन की ट्रिप करके वपस भी लौट आए तो आपको बता दें की दिल्ली के पास ऐसी कई अनोखी और सुंदर जगह है जिससे आपका वीकेंड यादगार रहे. आयी आपको दिखाते है ये सारी खूबसूरत जगह जहां आपका जाने का मन करेगा.

ALWAR:

किलों और महलों का घर कहा जाने वाला अलवर अरावली पहाड़ियों के बीच में बसा है. पहाड़ी की चोटी पर स्थित अलवर के किले की खूबसूरती यहां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है. ये जगह दिल्ली से बस 2-3 घंटे की दूरी पर है, जहां आप आसानी से वीकेंड पर घूम के आ सकते हैं.

MANESAR:

अगर आप कहीं आस-पास जाना चाहते है, तो मानेसर आपके लिए बेस्ट आप्शन है. ये दिल्ली से काफी पास है. दमदमा झील पर आप अपना एक दिन बिता सकते हैं, जो पिकनिक और परिवार के साथ घूमने के लिए काफी अच्छी जगह मानी जाती है. आप यहां से सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और शीतला माता मंदिर भी जा सकते हैं.

LANDSDOWN:

लैंसडाउन उत्तराखंड में स्थित एक छोटा और खूबसूरत शहर है. यहां आपको चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. अगर आप भीड़ भाड़ से दूर शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो आपको लैंसडाउन जरूर जाना चाहिए. लैंसडाउन दिल्ली से लगभग 6-7 घंटे की दूरी पर है.

NEEMRANA:

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित शहर नीमराणा, 15 वीं शताब्दी के शानदार नीमराणा फोर्ट पैलेस के लिए जाना जाता है. यह इतिहास और आधुनिकता का सुंदर संगम है. यह दिल्ली से काफी पास है. आप बस 2 घंटे 30 मिनट की ड्राइव में आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.

JAIPUR:

जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप इतिहास के शौकीन हैं, तो ये जगह अपको बहुत पसंद आएगी. सिटी पैलेस और हवा महल जैसी जगहों की खूबसूरती आप कैमरे में कैद कर सकते हैं. यह जगह भी दिल्ली से मात्र 5 घंटे की दूरी पर है.

Exit mobile version