Delhi Bomb Threat : रोहिणी के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर की पूरी जांच की, लेकिन वहां कोई बम जैसी वस्तु नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने इसे महज अफवाह बताया। बता दें कि रोहिणी के पास स्थित प्रशांत विहार इलाके में कल गुरुवार को एक सिनेमा हॉल के पास धमाका हुआ था, जिसकी अभी भी जांच की जा रही है।
ईमेल पर मिली धमकी
दरअसल, कल दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाका हुआ था। इस धमाके के एक दिन बाद शुक्रवार को एक निजी स्कूल में बम होने की सूचना मिली। यह मामला दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल का है, जहां ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली थी। मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर की गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह निकली।
यह भी पढ़ें : नीलामी के बाद कप्तानी पर हलचल तेज, क्या केएल राहुल होंगे DC के कप्तान? जाने पूरी अपडेट
एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से सुबह 10:57 बजे ईमेल के ज़रिए बम की धमकी की सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा (DFS) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ते दस्ते और DFS के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच और तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी महज अफवाह निकली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कल भी हुआ था धमाका
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को रोहिणी के पीवीआर प्रशांत विहार के पास कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया था। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रशांत विहार थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और चौबीसों घंटे पुलिस तैनात है।