10 लाख का बीमा, बच्चों को लैपटॉप, वाटर टैंकर में जीपीएस, सरकार की नई योजना से होंगे बड़े फायदे…

सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में जानकारी दी कि इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है।

Delhi Budget

Delhi Budget : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के बजट को विधानसभा में पेश करते हुए बताया कि इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है। सीएम ने इस बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह दिल्ली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और राज्य के नागरिकों के लिए कई नई योजनाओं का एलान किया गया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में स्वच्छ जल की उपलब्धता को प्राथमिकता देते हुए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट स्वच्छ जल के लिए आवंटित किया। इसके अलावा, NCR क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 22 हजार करोड़ रुपये की राशि को सड़कों, नालों और सीवर प्रणालियों के सुधार के लिए रखा गया है।

दिल्ली के कारोबारियों के लिए उठाए गए कदम 

बजट में व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए कई नई योजनाओं का ऐलान भी किया गया। सीएम ने बताया कि दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी, साथ ही नए वेयरहाउस पॉलिसी, सिंगल विंडो सिस्टम और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए रेग्युलराइजेशन का प्लान भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, छोटे उद्योगों के कौशल संवर्धन के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

लागू होगी महिला समृद्धि योजना और आयुष्मान योजना

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने 5100 करोड़ रुपये की महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया। वहीं, आयुष्मान योजना को जल्द लागू करने की बात करते हुए, दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में 5 लाख रुपये तक का टॉप-अप करेगी। वहीं, दिल्ली सरकार ने इस बजट में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

बजट में ‘विकसित दिल्ली’ का फोकस

सीएम ने कहा कि इस साल के बजट का थीम “विकसित दिल्ली” है। पिछला बजट जहां 76,000 करोड़ रुपये का था, वहीं इस बार यह 1 लाख करोड़ रुपये का है, जो दिल्ली की विकास यात्रा को गति देगा। विपक्ष नेता आतिशी ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बजट को बिना इकोनॉमिक सर्वे के पेश किया गया है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे बजट का आधार होता है, और बिना इसके बजट कैसे तैयार किया गया, यह समझ से परे है।

यह भी पढ़ें : प्रिया जायसवाल ने साइंस में मारी बाजी, देखें अन्य टॉपरों के नाम…

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस बजट में कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए 28,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो पिछले साल के 15,000 करोड़ रुपये से दोगुना है। उन्होंने इस बजट को दिल्ली के विकास के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह दिल्ली के नागरिकों को एक बेहतर जीवन देने का प्रयास है। बजट पर 26 मार्च को विस्तार से चर्चा की जाएगी, और 27 मार्च को विधानसभा में बजट पर वोटिंग होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट दिल्ली की जनता का बजट है, जिसमें जनता के 10,000 से अधिक सुझाव शामिल किए गए हैं।

Exit mobile version