केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनके जीवनसाथी संभव जैन

केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली के अपने सहपाठी संभव जैन संग शादी रचाई। दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुए इस समारोह में खास मेहमान शामिल हुए। 20 अप्रैल को भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

Harshita Kejriwal

Harshita Kejriwal wedding: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ संपन्न हो गई है। यह हाई-प्रोफाइल शादी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित की गई, जिसमें बेहद चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया था। शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और संगीत सेरेमनी में केजरीवाल दंपति के साथ डांस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। हर्षिता और संभव दोनों ही आईआईटी दिल्ली से पढ़े हुए हैं और हाल ही में दोनों ने मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है। रिसेप्शन का आयोजन 20 अप्रैल को किया जाएगा।

आईआईटी दिल्ली से शुरू हुई प्रेम कहानी

Harshita Kejriwal और संभव जैन की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी। हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं थीं। उन्होंने नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और 2014 में जेईई एडवांस परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई मल्टीनेशनल कंपनियों से ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए अलग राह चुनी।

संभव जैन ने भी आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वर्तमान में वे एक जिनी नामक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने हर्षिता के साथ मिलकर हाल ही में एक स्टार्टअप की शुरुआत की है। दोनों का यह स्टार्टअप युवा उद्यमिता की एक नई मिसाल बनता जा रहा है।

बेहद निजी रहा विवाह समारोह

Harshita Kejriwal और संभव की शादी का आयोजन बेहद निजी रखा गया। कार्यक्रम में केवल परिवार के करीबी लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए। संगीत सेरेमनी में केजरीवाल और उनकी पत्नी ने भी डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी समारोह में मौजूद थे। खास बात यह रही कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।

20 अप्रैल को होगा रिसेप्शन

अब सभी की निगाहें 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले रिसेप्शन पर टिकी हैं। सूत्रों के मुताबिक यह रिसेप्शन भी दिल्ली के एक बड़े होटल में होगा और इसमें राजनीतिक, सामाजिक और कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस भव्य रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Harshita Kejriwal और संभव की यह शादी जहां एक ओर निजी रही, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। केजरीवाल परिवार के लिए यह एक खास पल है, और समर्थकों में भी इस विवाह को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

हैरान कर देने वाला खुलासा! वक्फ ट्रस्ट में करोड़ों की लूट? कल्बे जव्वाद बोले- कांग्रेस गुरु, बीजेपी शिष्य!

Exit mobile version