दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। विजय नायर आम आदमी पार्टी के संचार रणनीतिकार (Communication Strategist) हैं। नायर को दिल्ली में हुए शराब घोटाले मामलें में गिरफ्तार किया गया था। आज तीन दिन की कस्टडी पूरी होने पर विजय नायर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करते हुए सीबीआई ने कहा कि फिलहाल विजय नायर की और कस्टडी की जरूरत नहीं है, इसलिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया जाए. इसके बाद स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने विजय नायर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद विजय नायर को कोर्ट में पेश किया गया था. इससे पहले नायर को कोर्ट ने पहले 5 दिन उसके बाद 2 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेंज दिया था. इससे पहले कोर्ट में नायर के वकील ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का मीडिया प्रबंधन संभालते है. इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी बीते मंगलवार को हुई थी. वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व CEO है. ED ने अनेक ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. 19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई के छापे पड़े थे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हुई थी, जो करीब 14 घंटे तक चली थी. रेड यूपी होने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया का निजी मोबाइल फोन और कंप्यूटर को सीज कर लिया था.
17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्द की थी. इस FIR में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त अरव गोपी कृष्ण, आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, सहायक आयुक्त पंकज भटनागर, विजय नईर (पूर्व सीईओ, मेसर्स ओनली मच लाउडर), मनोज राय (पूर्व कर्मचारी), अमनदीप ढल (निदेशक, मैसर्स ब्रिंडको सेल्स प्रा. लिमिटेड), समीर महेंद्रू (प्रबंध निदेशक, इंडोस्पिरिट ग्रुप), अमित अरोड़ा (निदेशक, मैसर्स बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड), बुद्धि रिटेल प्रा. लि., दिनेश अरोड़ा, महादेव लिकर, सनी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडेय को नामजद किया गया है.