Delhi Assembly Election 2024 : में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही ‘संजीवनी योजना’ के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
महिलाओं को मिलेगा 2,100 रुपये प्रति माह
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। हालांकि, केजरीवाल ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में जीतकर सत्ता में आती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।
क्या होगा फायदा ?
केजरीवाल ने यह भी बताया कि इस योजना का रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा, और महिलाओं को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं का पंजीकरण करेंगे। इस राशि से कई बेटियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी, जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा में बाधित हो जाती हैं।
कौन-सा दस्तावेज जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपनी वोटर आईडी दिखानी होगी। दिल्ली के सभी पात्र महिला मतदाताओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। केजरीवाल ने कहा, “आपको कतार में खड़ा होने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी टीमें आपके दरवाजे तक आएंगी और सभी महिलाओं का पंजीकरण करेंगी। इसके बाद, उन्हें पंजीकरण कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) दिया जाएगा।” अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि ‘संजीवनी योजना’ के तहत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर का ऐतिहासिक कारनामा, बनीं महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी भारतीय प्लेयर
इस योजना का पंजीकरण भी सोमवार से शुरू होगा, और AAP कार्यकर्ता बुजुर्गों के घर जाकर उनका पंजीकरण करेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री अतीशी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि ‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ लगभग 35 से 40 लाख महिलाओं को मिलेगा। वहीं, ‘संजीवनी योजना’ का लाभ लगभग 10 से 15 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। यह एक ऐतिहासिक कदम है, और मैं सभी से अपील करती हूं कि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।”