Manoj Tiwari house robbery: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित आवास में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। अंधेरी पश्चिम के शास्त्रीनगर स्थित सुंदरबन अपार्टमेंट में हुई इस वारदात में करीब 5.40 लाख रुपये की नकदी पार कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस चोरी का मुख्य आरोपी सांसद Manoj Tiwari का पूर्व कर्मचारी सुरेंद्रकुमार दीनानाथ शर्मा ही निकला, जिसे करीब दो साल पहले नौकरी से निकाला गया था। आरोपी ने घर और अलमारी की नकली चाबियां बनवा रखी थीं, जिसके जरिए वह लंबे समय से चोरी कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी का सिलसिला और खुलासा
अंबोली पुलिस के अनुसार, Manoj Tiwari के मैनेजर प्रमोद जोगेंदर पांडेय ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पांडेय पिछले 20 वर्षों से तिवारी के साथ जुड़े हुए हैं। शिकायत में बताया गया कि घर के बेडरूम से जून 2025 में ही 4.40 लाख रुपये गायब हो गए थे। उस समय चोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका था, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर दिसंबर 2025 में घर के भीतर गुप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे, घर में लगे मोशन सेंसर वाले सीसीटीवी कैमरों ने अलर्ट भेजा। फुटेज में देखा गया कि पूर्व कर्मचारी सुरेंद्रकुमार शर्मा चुपके से घर में दाखिल हुआ और अलमारी से नकदी चोरी करने लगा। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास घर के मुख्य द्वार, बेडरूम और कपाट की डुप्लीकेट चाबियां थीं। उसने उस रात करीब एक लाख रुपये और चुराए थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मैनेजर की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सुरेंद्रकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सीसीटीवी साक्ष्यों के सामने आते ही आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की गई शेष रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था।









