नहीं रुक रहा लव-जिहाद,दिल्ली की सोनी कुमार, 7 महीने की प्रेग्नेंट क्या हुआ ये हाल..

दिल्ली के नांगलोई में प्रेम में धोखे का खौफनाक मामला सामने आया, जिसमें 19 साल की गर्भवती सोनी कुमारी की उसके प्रेमी सलीम और दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी। सोनी शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर सलीम ने उसे रोहतक ले जाकर मार डाला और शव दफना दिया।

Nangloi

Nangloi murder case: दिल्ली के नांगलोई इलाके में 19 साल की सोनी कुमारी की हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 21 अक्टूबर को सोनी अपने प्रेमी सलीम उर्फ संजू से मिलने घर से निकली, लेकिन यह मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई। सलीम ने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे रोहतक ले जाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। गर्भवती सोनी का अपने प्रेमी पर शादी का दबाव था, जबकि सलीम इसके लिए तैयार नहीं था। आरोप है कि सलीम और उसके साथियों ने इस बेरहम घटना को अंजाम देकर उसके शव को जमीन में दफना दिया। Nangloi पुलिस ने सलीम और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे साथी की तलाश जारी है।

प्यार में धोखे का खौफनाक अंत

सोनी कुमारी और सलीम का रिश्ता इंस्टाग्राम पर खुलेआम जाहिर था। सोशल मीडिया पर 6 हजार से अधिक फॉलोअर्स के बीच सोनी ने अपने और सलीम की कई तस्वीरें साझा की थीं। परिजनों को बस इतना पता था कि सोनी का कोई दोस्त है, लेकिन उसका नाम पूछने पर वह अक्सर बात को टाल देती थी। करीब 7 महीने की गर्भवती सोनी ने सलीम से शादी का दबाव बनाया था, मगर सलीम इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहता था। दोनों के बीच इस मुद्दे पर अक्सर बहस होती थी, और आखिरकार उसने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने का फैसला लिया।

Ghaziabad: मौलाना से ‘जय श्री राम’ बुलवाने का मामला, विधायक नंदकिशोर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

अंतिम मुलाकात ने दी मौत की दस्तक

21 अक्टूबर की रात सोनी अपने घर से जरूरी सामान लेकर सलीम से मिलने गई। सलीम उसे दो दोस्तों के साथ रोहतक ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। फिर उसका शव जमीन में दफनाकर सभी वापस लौट आए। सोनी की हत्या ने दिल्लीवासियों को झकझोर दिया है, जो एक बार फिर प्रेम के नाम पर अपराध की हदें लांघने का प्रमाण है। Nangloi पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनी के परिवार को सलीम के समुदाय के बारे में जानकारी नहीं थी, जो शायद इस दुखद घटना का एक और कारण बना। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version