पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार देर शाम चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर मिनी बस में सवार यात्रियों को बंधक बनाया और फिर चलती बस में चाकू की नोक पर दस सवारियों से मोबाइल, पर्स व गहने लूटे। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। वहीं पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने इलाके में यात्रियों से भरी आरटीवी बस में हुई लूटपाट की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने लुट में शामिल एक नाबालिग सहित 4 लूटेरों को पकड़ लिया है।
डीसीपी अमृता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक, प्रदीप और सुगम के तौर पर हुई है, जबकि इनका चौथा साथी नाबालिग है, सभी आरोपी पूर्वी दिल्ली के रहने वाले है। डीसीपी ने बताया शुक्रवार देर शाम आरटीवी बस में लूटपाट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम वहां पहुंची। पूछताछ में पता चला कि बय मयूर विहार फेस 3 से नोएडा मोड़ होते हुए सीलमपुर जा रही थी। बस जैसै ही लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास पहुंची, तभी बस में सवारी बन कर सवार हुए चार पांच लुटेरो ने चाकू निकाल लिया और उन्होंने पहले ड्राइवर और कंडक्टर को चाकू दिखाया। उसके बाद चाकू के बल पर 7 यात्रियों का मोबाइल, पर्स और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पीड़ित यात्रियों में महिलाएंं भी शामिल थी।
वहीं शिकायत मिलने करे बाद मामले की जांच शुरु की गई। कल्याण पुरी थाने की पुलिस के साथ एक स्पेशल स्टाफ की टीम को भी शामिल किया गया। बस के रुट में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ क्षेत्र के अपराधियों का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। लोकल और टेक्निकल सर्विलांस के अधार पर वारदात में शामिल चार लूटेरों को पकड़ लिया गया। इन सभी के पास से 7 यात्रियों से लूटा गया मोबाइल, पर्स और बैग बरामद कर लिए गए है।