Asaduddin Owaisi On Mughal: चर्चित विषय ज्ञ्नावापी मस्जिद पर सियासत तेज हो गई है. ये मामला फिलहाल अभी कोर्ट में चल रहा है जिस पर फैसला टलता ही जा रहा है. फैसला अभी आना बाकी है. बता दें की ज्ञानवापी मस्जिद के अलावा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर दावा किया गया है.
वहीँ दिल्ली के कुतुब मीनार और आगरा के ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने की मांग की जा रही है. इन सभी के कारण इन विवादित मामलों को लेकर मुग़ल के और काल से जोड़ कर देखा जा रहा है.
ओवासी (Owasi) का बड़ा दावा
इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम-AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owasi) ने मुसलमानों को लेकर बड़े बयान और दावे कर रहे है.
फेसबुक पोस्ट को लेकर मचा बवाल
ओवैसी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि -‘ भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर सवाल भी उठाया है. ओवैसी ने ये सवाल किया है कि मुगलों का भारत के मुसलमानों से कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं. ओवैसी इस पोस्ट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है’.
भारत के मुसलमानों ने देश को समृद्ध बनाया
ओवैसी ने आरएसएस (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा- ‘आरएसएस की शाखाओं से अलग मदरसे स्वाभिमान और सहानुभूति सिखाते हैं, लेकिन ये बात अनपढ़ संघी नहीं समझ पाएंगे’. ओवैसी ने सवाल किया कि हिंदू समाज सुधारक राजा राम मोहन राय मदरसे में क्यों पढ़ते थे? उन्होंने आरएसएस पर मुसलमानों को निशाना बनाए जाने पर कहा कि- ‘मुस्लिम वंश पर ध्यान देना आपकी हीन भावना को दर्शाता है. देश के मुसलमानों ने भारत को समृद्ध बनाया है और आगे भी मुसलमान ऐसा करते रहेंगे’.
(BY: VANSHIKA SINGH)