नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में ज्वैलरी शॉप में हुई करोड़ो की चोरी मामले में पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश कर रही थी. लेकिन अब तक जाकर जांच में जुटी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, दरअसल मामले में सलिप्त 2 आरोपियों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ से हुई दोनों शातिर चोरों की गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने बहुत ही शातिर चोर लोकेश श्रीवास और अन्य को 25किलो के भारी भरकम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. इनको कोहका से हिरासत में ले लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
7 चोरियां पहले भी कर चुका है आरोपी
बता दें कि बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाइन थाने की टीम ने जिस आरोपी लोकेश को पकड़ा है. वह 7 चोरियों को पहले भी अंजाम दे चुका है. अब इसे दुर्ग के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. इन चोरों को पकड़ने में रायपुर पुलिस ने भी सहयोग किया. इनमें से एक आरोपी लोकेश के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है. दिल्ली के जंगपुरा हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में सोने और हीरे की ज्वेलरी लोकेश के पास से मिली.
चोरी को ऐसे दिया गया था अंजाम
बता दें कि दिल्ली के उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन शोरूम में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. दुकान के मालिक के अनुसार शोरूम में करीब 25 करोड़ रुपए की ज्वैलरी रखी थी. यहां का मार्केट सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बंद रहता है, जिस दिन चोरी को अंजाम दिया गया. ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने बताया था कि चोर स्टॉन्ग रूम की दिवार को काटकर शोरूम में प्रवेश किए थे.