Pravesh Verma strict action on PWD officials दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों एक्शन में हैं। उन्होंने हाल ही में एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया था, और अब एक और अधिकारी पर गाज गिरा दी है। मंत्री वर्मा ने साफ कहा है कि जो भी काम में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
‘ऐसे तो पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा’
प्रवेश वर्मा ने अपने बयान में कहा कि निलंबित इंजीनियर ने शायद रात में शराब पी थी, इसलिए उनके मुंह से बदबू आ रही थी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “मुझे भी अधिकारियों को सस्पेंड करना अच्छा नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसे ही चलता रहा तो पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा। सभी अधिकारी अपने काम को गंभीरता से लें और फोन उठाना शुरू करें।”
जवाबदेही तय करने की कोशिशें
प्रवेश वर्मा लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। हाल ही में एक बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभाग की हेल्पलाइन नंबर के बारे में पूछा, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने अधिकारियों को काम को लेकर गंभीर होने की चेतावनी दी।
निरीक्षण में मिली गड़बड़ियां
मंत्री वर्मा ने हाल ही में भैरों मार्ग और बारापुला एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क सुधार कार्यों को देखा और कई जगहों पर देरी और अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि जो काम समय पर पूरे होने चाहिए थे, वे अब तक अधूरे पड़े हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है।
‘गलियों में उतरो, लोगों की परेशानी सुनो’
मंत्री वर्मा ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि उन्हें सिर्फ दफ्तर में बैठकर काम नहीं करना है, बल्कि सड़कों पर उतरकर लोगों की समस्याओं को समझना होगा। उन्होंने दो टूक कहा, “अगर 10 दिनों के अंदर समाधान नहीं हुआ, तो अगला नंबर किसी और अधिकारी का होगा।”
‘पसीना निकलेगा तो चर्बी घटेगी’
एक दिन पहले भी प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा था कि पिछले 10 सालों में उनकी खाल मोटी हो गई है। उन्होंने कहा, “हम खुद जमीन पर उतरकर पसीना बहा रहे हैं, अब अधिकारियों को भी सड़कों पर लाना होगा। जब उनका पसीना निकलेगा, तो चर्बी भी घटेगी।”
‘हर काम पर रखी जाएगी नजर’
मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान के तहत हर तीसरे दिन बैठक कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा, ताकि हर अधिकारी की जवाबदेही तय हो सके। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “आप लोग मॉनिटरिंग से बचना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा। अब हर गलती पर एक्शन लिया जाएगा।”
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को साफ संदेश दिया है कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने अधिकारियों से जनता की समस्याओं पर ध्यान देने और फील्ड में उतरकर काम करने की सख्त हिदायत दी है। विभाग में अनुशासन और जवाबदेही तय करने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।