Shamli Delhi Train : शनिवार की रात एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया जब कुछ शरारती तत्वों ने दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची थी। ट्रेन संख्या 64021 जब रात लगभग 10:30 बजे शामली और बलवा स्टेशनों के बीच के जंगली इलाके से गुजर रही थी, तभी लोको पायलट ने ट्रैक पर 10 फीट लंबा लोहे का पाइप और कुछ पत्थर देखे। खतरे को समझते हुए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और एक गंभीर दुर्घटना होने से बच गई।
पायलट ने दूर से ही देखा ट्रैक पर अवरोध
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर अवरोध देख लिया था और सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी। इस दौरान ट्रेन काफी देर तक सुनसान इलाके में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर न केवल पत्थर बिछे थे, बल्कि भारी भरकम लोहे के पाइप भी रखे गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम और एएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके का मुआयना किया और इलाके में सघन जांच अभियान चलाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक पर रखे गए लोहे के पाइप नलकूपों से चोरी किए गए थे।
यह भी पढ़ें : सपा सांसद Priya Saroj और स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई 8 जून को…
फिलहाल पुलिस इस साजिश के पीछे के कारणों और आरोपियों की तलाश में गंभीरता से जांच कर रही है। लोको पायलट की तत्परता और सूझबूझ से न सिर्फ ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों की जान बची, बल्कि एक बड़ी त्रासदी भी टल गई।