Red Fort Blast Update: दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए आतंकी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक अहम सफलता मिली है। एजेंसी ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद की मदद करने वाले उसके करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि हमले की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके।
कौन है गिरफ्तार किया गया आतंकी?
NIA ने पकड़े गए आरोपी की पहचान आमिर राशिद अली के रूप में की है, जो जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा इलाके का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि आमिर ने उमर मोहम्मद के साथ मिलकर धमाके की योजना तैयार की थी। दिल्ली धमाके में इस्तेमाल की गई कार भी आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड पाई गई है। कुछ महीने पहले आमिर इसी कार को खरीदने के लिए दिल्ली आया था और बाद में उसमें विस्फोटक सामग्री फिट की गई।
जांच छह राज्यों तक पहुँची
NIA सिर्फ आमिर की गिरफ्तारी पर नहीं रुकी। एजेंसी अब इस हमले से जुड़े और लोगों की तलाश कर रही है।
इसी वजह से जांच का दायरा पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर तक बढ़ा दिया गया है। हर जगह NIA की टीमें छापेमारी कर रही हैं। NIA के डीजी सदानंद दाते खुद श्रीनगर में मौजूद हैं और जांच की निगरानी कर रहे हैं। यहाँ डॉक्टर आदिल, डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सहित कई लोगों से पूछताछ चल रही है।
GMसी अनंतनाग की छात्रा भी हिरासत में
आज सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा की रहने वाली और GMसी अनंतनाग में अंतिम वर्ष की MBBS छात्रा डॉ. प्रियंका शर्मा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं उनका डॉ. उमर या डॉ. आदिल से कोई संपर्क तो नहीं था।
15 से ज्यादा डॉक्टर हिरासत में, दर्जनों रडार परजांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। इस पूरे नेटवर्क में बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल पाए गए हैं।अब तक 15 से अधिक डॉक्टर हिरासत में लिए जा चुके हैं, जबकि कई डॉक्टर एजेंसी की रडार पर हैं।
सोशल मीडिया ग्रुप्स के ज़रिए इन डॉक्टरों को कट्टरपंथ की ओर झुकाने की कोशिश की गई थी।
अब तक जिन डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया या पूछताछ हुई, उनमें शामिल हैं:
दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के डॉ. निसार आलम
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का एक डॉक्टर
मेवात के तीन डॉक्टर
सुनेहरा (फिरोजपुर झिरका) का डॉ. मुश्तकीम (चीन से MBBS करके लौटा)
अहमदबस गांव का डॉ. मोहम्मद
अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पूर्व डॉक्टर रईस अहमद भट्ट
यूपी के हापुड़ का डॉ. फारूक
कानपुर का कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ
लखनऊ से डॉ. परवेज
फरीदाबाद के कई डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ
एजेंसियां इस बात की गहराई से जांच कर रही हैं कि डॉक्टरों का इतना बड़ा नेटवर्क इस आतंकी मॉड्यूल से कैसे जुड़ा।


