Pot Stolen from Red Fort: राजधानी दिल्ली से रविवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। दिल्ली के प्रसिद्ध लाल किले से जैन धार्मिक समारोह के दौरान करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का कलश चोरी हो गया। यह कलश सोने और हीरों से जड़ा हुआ था और इसकी धार्मिक मान्यता भी बहुत अधिक है। जानकारी के अनुसार, यह चोरी तीन सितंबर को हुई थी, जब लाल किले के परिसर में जैन समाज का प्रार्थना समारोह चल रहा था। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई बड़े नेता और गणमान्य लोग मौजूद थे। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी की पहचान भूषण वर्मा के रूप में हुई है। उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जैन समाज से नहीं है, लेकिन उसने जिस तरह धोती और चुन्नी पहनी थी, उससे वह जैन पूजा में शामिल दिख रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस का कहना है कि वारदात को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था।
एक नहीं बल्कि तीन कलश की चोरी?
पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि चोरी सिर्फ एक कलश की नहीं बल्कि तीन कलश की गई थी। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि सच में तीन कलश चोरी हुए थे या नहीं। अब तक एक कलश बरामद किया जा चुका है और बाकी दो की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
कलश का धार्मिक और भौतिक महत्व
चोरी किया गया कलश करीब 760 ग्राम सोने तथा 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा हुआ है। जैन समाज के लिए इसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। आयोजकों का कहना है कि यह कलश सिर्फ महंगे सामान से बना होने के कारण ही खास नहीं है, बल्कि पूजा में इसका आध्यात्मिक महत्व भी बहुत बड़ा है। चोरी से जैन समुदाय को गहरी चिंता और परेशानी हुई है। समुदाय के लोग इसकी वापसी के लिए प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि बाकी दो आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड जारी है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि चोरी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।