Seelampur Murder : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में 17 वर्षीय दलित युवक कुणाल की हत्या ने क्षेत्र में भारी आक्रोश फैला दिया है। इस घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस गंभीर घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
क्या बोले मनोज तिवारी ?
मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की निर्मम हत्या बेहद चिंता का विषय है। मैं बीती रात से ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हूं। अधिकांश आरोपी चिन्हित किए जा चुके हैं और बाकी की तलाश तेज़ी से जारी है। अपराधी चाहे कहीं भी छिपें, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।”
सीलमपुर में कुनाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है। क्षेत्र के लोगों में रोष बहुत ही स्वाभाविक है।
मैं रात से ही जिले से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूँ। अधिकांश अपराधी चिन्हित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है।अपराधी कहीं भी छुपने…— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 18, 2025
तिवारी ने आगे कहा कि इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है, लेकिन क्षेत्र की शांति बनाए रखना भी ज़रूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे संयम बरतें और पुलिस की कार्रवाई में कोई रुकावट न आने दें। साथ ही उन्होंने बताया कि वो खुद दोपहर 2:30 बजे तक घटनास्थल पर पहुंचेंगे।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया गया। गंभीर हालत में उसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुणाल की पहचान राजवीर के बेटे के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और अब सभी की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।