Shahrukh Khan Favourite Cafe: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान का बचपन और शुरुआती जिंदगी दिल्ली में बीती है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक, उन्होंने दिल्ली की गलियों में कई यादें संजोई हैं। आज भी दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं, जहां शाहरुख अपने दोस्तों के साथ समय बिताते थे। उन्हीं में से एक खास जगह है, जहां वह अपने स्कूल के दिनों में कोल्ड कॉफी पीने जाया करते थे। यह जगह उनके दिल के बहुत करीब है और वह आज भी इसे याद करते हैं।
शाहरुख खान और डेपॉल कॉफी शॉप
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित “डेपॉल कॉफी शॉप” का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में वह यहां आकर कोल्ड कॉफी पीते थे। इस शॉप की खासियत यह थी कि यहां की कोल्ड कॉफी का स्वाद बेहतरीन था, जो उन्हें बेहद पसंद था। यह शॉप तब से लेकर अब तक कई पीढ़ियों की फेवरेट बनी हुई है।
72 साल पुरानी है यह मशहूर दुकान
लोकल 18 से बातचीत में डेपॉल कॉफी शॉप के मालिक अश्विनी कठपालिया ने बताया कि यह कोल्ड कॉफी शॉप 72 साल पुरानी है। जब शाहरुख खान स्कूल और कॉलेज में पढ़ते थे, तब वह यहां आकर अपनी पसंदीदा कोल्ड कॉफी का आनंद लेते थे। खास बात यह है कि जब शाहरुख ने फौजी सीरियल में काम करना शुरू किया, तब भी वह शाम को यहां कॉफी पीने जरूर आते थे। 90 के दशक में इस शॉप पर सिर्फ एक ही तरह की कोल्ड कॉफी उपलब्ध थी, लेकिन अब यहां कई तरह की वैरायटी मिलती है।
शाहरुख के लिए खास ऑफर
अश्विनी कठपालिया ने शाहरुख खान के लिए एक खास पेशकश की है। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख को इस शॉप की कॉफी पीने का मन करे, तो वे बस एक फोन कर दें, हम दिल्ली से मुंबई उनके घर तक कॉफी भिजवा देंगे। शाहरुख खान ने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है। हम चाहते हैं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते रहें और हमेशा सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहें।
ये भी पढ़ें:-Mahakumbh 2025: महाकुंभ के समापन में बस 2 दिन शेष,जानिए क्या है अंतिम दिन का महत्व
क्या है कॉफी शॉप की लोकेशन
अगर आप भी शाहरुख खान की पसंदीदा कोल्ड कॉफी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो आपको डेपॉल कॉफी शॉप जरूर जाना चाहिए। यह 22, जनपथ भवन में स्थित है। यहां आने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनपथ मेट्रो स्टेशन है। यह शॉप सुबह 9:30 बजे से रात 9:30 बजे तक खुली रहती है, यानी आप दिनभर कभी भी यहां जाकर बेहतरीन कोल्ड कॉफी का आनंद ले सकते हैं।