Shraddha Murder Case: 2 साल पहले ही श्रद्धा पहचान चुकी थी आफताब के कातिल मंसूबे, पुलिस से की थी शिकायत

श्रद्धा मर्डर केस में बुधवार को चौंकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है।श्रद्धा वॉल्कर अपने प्रेमी आफताब का असली चेहरा पहचान गई थी। जिसके चलते श्रद्धा ने 2 साल पहले ही अपनी मौत की आशंका जताई थी। श्रद्धा ने पुलिस को शिकायत के माध्यम से बताया की आफताब आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। आज ही के दिन ठीक 2 साल पहले 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने पुलिस को एक शिकायत पत्र लिखा था। जिसमें श्रद्धा ने आफताब के करतूत की पूरी जानकारी पुलिस को दी थी। श्रद्धा ने पालघर जिले की तुलिंज पुलिस से इसकी लिखित तौर पर शियकायत की थी।

अपनी शिकायत में श्रद्धा ने क्या लिखा था ?

23 नवंबर 2020 आज ही से 2 साल पहले श्रद्धा ने पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज करी थी। जिसमें श्रद्धा ने आफताब से जान का खतरा बताया। श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है और शरीर के टुकड़े करके फेंक देने की बात भी करता है। श्रद्धा ने ये शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दी थी। श्रद्धा ने शिकायत में आगे लिखा वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। जिसके चलते आज उसने मेरी हत्या करने की कोशिश भी करी।

पत्र में आफताब के माता-पिता का भी जिक्र

आपको बता दें, पत्र में आफताब के साथ उसके माता-पिता का भी जिक्र है। श्रद्धा ने आफताब के माता-पिता पर भी सवाल खड़े किए थे। उसने कहां उन्हें सबकुछ पता था उसके बावजूद भी उन्होनें आफताब को कुछ नहीं बोला।

श्रद्धा ने कार्रवाई से पहले ही वापस ली शिकायत

पालघर पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने के तुरन्त बाद ही इस मामलें की जांच शुरू की गई थी। लेकिन श्रद्धा ने तभी कहा कि उसे किसी से कोई शिकायत नहीं, वह अपनी शिकायत वापस ले रही। बताया जा रहा है कि आफताब के मनाने पर वह तैयार हो गई थी। इसके बाद उसने शिकायत वापस लेने का फैसला किया और दोनों फिर साथ रहने लगे।

Exit mobile version