Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi-Jabalpur Flight: धुआं भरने से मची अफरातफरी, इमरजेंसी लैंडिंग से बची जान

Delhi-Jabalpur Flight में धुआं भरने से अफरातफरी का माहौल, इमरजेंसी लैंडिंग से बची जान..

दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 6:15 एक स्पाइसजेट ने जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी..प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था..लेकिन 15 मिनिट के बाद ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी…दरअसल सुबह तकरीबन 6:15 बजे दिल्ली से जबलपुर के लिए स्पाइस जेट का विमान ने उड़ान भरी..क़रीब 15 मिनिट बाद ही प्लेन में अचानक से ही चिंगारी निकली और कुछ ही देर में हर धुआँ-धुआँ नजर आने लगा..

स्पाइस जेट की फ्लाइट में तकरीबन 60 से 70 यात्री थे.. धुआं भरते ही पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गई.. प्लेन का ए.सी बन्द होने से सभी यात्री परेशान होने लगे..कोई मैगजीन से तो कोई कपड़े से हवा कर रहा था..यात्रियों की चीख पुकार सुनकर और प्लेन में आई गड़बड़ी के बाद पायलट ने प्लेन को पुनः दिल्ली की तरफ ले जाकर एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंडिंग करवाई..

जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही प्लेन के केबिन में धुआं भरना शुरू हो गया था.. उस समय प्लेन क्लाइंबिंग स्टेज में था यानी लगातार ऊंचाई की तरफ जा रहा था…धुआं दिखने के बाद यात्री घबरा गए उनमें चीख-पुकार मच गई..हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद में विमान को खाली कराया गया…गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं..

इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी किया गया…उसमें प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग और मुसाफिर के सुरक्षित होने की बात तो कही गई है..लेकिन हादसे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है..हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी मामले की जांच कर रही है..


वहीं 19 जून को बिहार की राजधानी पटना में भी स्पाइसजेट के विमान में अचानक धुंआ निकलने लगा था..जिसके बाद उसी भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी…उस वक्त शुरुआती जांच में बर्ड हिट का मामला सामने आया था…तब यात्रियों ने दावा किया था कि टेक ऑफ के वक्त ही इंजन से अजीब सी आवाज आ रही थी..यह नॉर्मल साउंड से अलग थी…साथ ही उन्होंने बताया विमान से पक्षी नहीं टकराया था, बल्कि यह मेंटेनेंस की प्रॉब्लम थी..

वहीं प्लेन में आई खराबी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना करना पड़ा..दरअसल दिल्ली से जबलपुर जाने वाला स्पाइस सेट डुमना एयरपोर्ट जबलपुर 8:30 पर पहुंचता है..प्लेन में सफर करने वाले यात्री ने बताया कि 10:00 बजे तक बोला गया था कि दूसरे प्लेन की व्यवस्था करके जबलपुर पहुँचा दिया जाएगा…पर काफी समय तक लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रुके रहे..10:30 बजे प्लेन दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ा है..

Exit mobile version