Delhi Double Murder : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान बदमाश सोनू मटका का एनकाउंटर किया है। यह वही अपराधी है, जिसने दिवाली रात शाहदरा में चाचा और भतीजे को गोली मारकर फरार हो गया था। सोनू मटका की मेरठ में उसकी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह स्पेशल सेल की टीम ने उसे घेर लिया।
50 हजार का था इनामी बदमाश
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। सोनू मटका मेरठ के टीपी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मामले में हत्या के दिन जो नाबालिग स्कूटी चला रहा था, उसे पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी, लेकिन शूटर मोनू मटका अभी भी फरार था। 50 हजार रुपये का इनामी मोनू हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : बेशर्म आशिक की घिनौनी करतूत, नाबालिग को पीटा, पुलिस पर चलाई गोलियां
दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि अक्टूबर में दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली की रात एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या हो गई थी, जिससे परिवार में शोक का माहौल था। परिवार दिवाली मनाने के लिए घर के बाहर था, तभी दो हथियारबंद लोग आए और एक 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके 16 वर्षीय भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में शख्स का 10 साल का बेटा घायल भी हो गया।