नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई खबर सामने आयी है, जिसे क्रिकेट में रूचि रखने वाले लोगों को ज़रूर जानना चाहिए। अब गेंद को थूक यानी सलाइवा से चमकाना खिलाडियों को महंगा पड़ सकता है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियमों के अनुसार कोरोना मामलों को देखते हुए गेंद को साफ़ करने के लिए थूक लगाने पर बैन लगा दिया गया है, उसकी जगह पसीना इस्तेमाल में लिया जा सकता है।
फील्डिंग को लेकर नए नियम
अगर फील्डिंग टीम का कप्तान और टीम के द्वारा निर्धारित फील्डिंग की जगह कोई खिलाडी अपने हिसाब से बदल लेता है या फिर बिना बताए मैदान से बाहर चला जाता है तो फिर बैटिंग कर रही टीम को 5 रन एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।
कैच को लेकर भी हुए नियमों में रोचक बदलाव
नए नियमों के हिसाब से अगर कैच लेने के दौरान बल्लेबाज अपना एंड चेंज करता है तो उसको स्ट्राइक की जगह फील्ड में आए नए बल्लेबाज को स्ट्राइक एंड से खेलने का मौका मिलेगा। बल्कि पुराने नियमों के अनुसार ऐसा नहीं था, पहले यह नियम था कि अगर बल्लेबाज कैच के दौरान एंड चेंज कर लेते हैं तो पुराना बल्लेबाज भी बैटिंग कर सकता था।
निशांत दीक्षित