Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक-दूजे की आंखों में खोए फहाद और स्वरा, अखिलेश यादव-केजरीवाल पहुंचे

एक-दूजे की आंखों में खोए फहाद और स्वरा, सपा नेता अखिलेश यादव-केजरीवाल पहुंचे, 19 मार्च को बरेली में दावत-ए-वलीमा

Swara Fahad Wedding Reception: हाल ही में स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी, जिससे हर कोई हैरान था। अब कपल ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ दिल्ली में ट्रेडिशन वेडिंग की हैं। कपल की शादी के फोटेज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। अब वहीं 16 मार्च 2023 को उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन दिया। जहां वीरे दी वेडिंग एक्ट्रेस लहंगे में नजर आईं तो पति फहाद शेरवानी पहने दिखें। स्वरा भास्कर औऔर फहाद अहमद की इस पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, शशि थरूर से लेकर जया बच्चन समेत तमाम हस्तियां पहुंची।

आइए देखते हैं स्वरा भास्कर की रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो

स्वरा भास्कर अपने पति का हाथ थामे पापराजी के सामने आई। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा। इस दौरान स्वरा लहंगे में सजी भजी नजर आई तो फहाद ने भी शेरवानी कैरी की। दोनों ने एक साथ प्यारा सा पोज दिया। फिस स्वरा के पैरेंटस भी साथ में नज़र आए। स्वरा भास्कर की ये शादी एक्ट्रेस के नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस में हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के नाना की ख्वाहिश थी कि वह नातिन की शादी अपने ही घर ले करवाए। फिर क्या ही था वो कहते हैं ना जब मिया बीवि हो राजी तो क्या करेगा काजी, ठीक वही हुआ सव्रा और दमाद खुशी -खुसी हो गए राजी और यहीं फंक्शन भी रख दिया।

वहीं बुधवार को स्वरा-फहाद का कव्वाली का कार्यक्रम था, जिसमें सपा नेता अखिलेश यादव पहुंचे थे। उन्होंने दोनों को बधाई दी। अखिलेश यादव ने कुछ फोटेज के साथ ट्वीट भी किया।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर फोटेज को शेयर करते गुए कैप्शन में लिखा- स्वरा भास्कर- फहाद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवने के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद!

मंगलवार को मेहंदी और हल्दी का कार्यक्रम हुआ

स्वरा ने फहद के नाम की मेहंदी भी रचा ली है। मंगलवार को स्वरा भास्कर को फेमस सेलिब्रिटी मेंहदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेहंदी लगाई। हल्दी की रस्म वाले दिन स्वरा भास्कर और उनके पति फहद ने एक दूसरे को हल्दी लगाई। हल्दी वाले पीले आउटफिट में दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। दोनों के फोटोज भी वायरल हो रहे हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्वारा भास्कर का बरेली स्थित एक रिसोर्ट में रिसेप्शन हुआ है। 16 मार्च को दिल्ली के एक होटल में उनका निकाह हुआ । 19 मार्च को दावत-ए-वलीमा होना है। दावत-ए-वलीमा में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इस दावत में मुंबई से बड़े-बड़े कॉर्पोरेट जगत के लोग भी शामिल होंगे।

Exit mobile version