New Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मोस्ट वांटेड प्रो-खालिस्तान समर्थक तरसेम संधू (Tarsem Sandhu) को अबू धाबी से गिरफ्तार कर भारत लाया है। उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया।
तरसेम संधू (Tarsem Sandhu) जो पंजाब के तरनतारन के निवासी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा का भाई है, बताया जा रहा है कि वह फिलहाल कनाडा से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार, तरसेम सिंह का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है।
तरसेम संधू अबू धाबी से गिरफ्तार
एनआईए के मुताबिक, तरसेम संधू ने मई 2022 में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर और दिसंबर 2022 में तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमलों की साजिश रचने में भूमिका निभाई थी।
उसके पाकिस्तान और अन्य देशों में ड्रग तस्करों और खालिस्तानी समर्थकों से घनिष्ठ संबंध होने के कारण एनआईए ने कई आरोपपत्रों में उसका नाम शामिल किया है।
यह भी पढ़े: बरेली पुलिस की बड़ी सफलता, एक ही तरीके से 10 महिलाओं की हत्या…सीरियल किलर गिरफ्तार
एनआईए (NIA) का कहना है कि तरसेम संधू विदेश में स्थित अपने सहयोगियों के माध्यम से भारत में अपने संपर्कों को आतंकवादी गतिविधियों, जबरन वसूली और सीमा पार हथियारों की तस्करी के लिए युवाओं को उकसाने में शामिल रहा है।