दिल्ली में मचा ‘गला घोंटू गैंग’ का आतंक, Viral हुआ रूह कपाने वाला Video

दिल्ली में 'गला घोटू गैंग' द्वारा एक युवक से लूट की घटना का वीडियो सामने आया है। इस गैंग के बदमाशों ने युवक का पीछे से गला घोटकर उसकी लूटपाट की है।

Delhi

Delhi Loot Gang : देश की राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएँ तेजी से बढ़ गई हैं। विभिन्न क्षेत्रों से रोज़ हत्या और लूट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ​हाल ही में दिल्ली के पालम इलाके से लूट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सभी को चौंका रहा है।​

दरअसल, दिल्ली में गला घोटू गैंग सक्रिय हो गया है, जो इन लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। गला घोटू गैंग द्वारा की गई लूट का एक भयावह वीडियो जारी हुआ है।

दिल्ली में बीती रात क्या हुआ ?

​दरअसल, दिल्ली के पालम इलाके में 1 अक्टूबर की रात गला घोटू गैंग ने एक युवक का पीछा कर उसके गले को दबा दिया और उसके बैग को लूट लिया।​ प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक के बैग में 400 रुपये थे। लूट की पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 4-5 बदमाशों का एक गैंग एक युवक का पीछा करता है और फिर अचानक पीछे से कपड़ा उसके गले में लपेट देता है। इसके बाद, गैंग युवक का गला घोटते हुए उसे सड़क किनारे ले जाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है।

यह भी पढ़ें : अगर एक्टर नहीं होते तो क्या करते? जानें कैसे बने बॉलीवुड के शहंशाह

​जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 बालिग और 2 नाबालिग लुटेरों को पकड़ लिया है।​ सीसीटीवी वीडियो में गला घोटू गैंग के सदस्य सुबसान सड़क पर एक युवक का धीरे-धीरे पीछा करते हुए नजर आते हैं और अचानक से उसके पीछे से गला घोटते हैं। जानकारी के मुताबिक, उनके अन्य साथी लूटपाट करके युवक के पास से फरार हो जाते हैं

Exit mobile version