Delhi Metro में दिखा मां भक्तों पर नवरात्री का रंग, खूब वायरल हुआ ये नया वीडियो

Delhi Metro

Delhi Metro :  सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में दिल्ली मेट्रो अपने विशेष कारणों से चर्चित रहती है। यहां कभी लड़ाई-झगड़े तो कभी प्यार-मोहब्बत के अनोखे पल देखने को मिलते हैं। इसके अलावा मेट्रो(Delhi Metro) में नाच-गाने और रील्स के वीडियो भी काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से अलग है।

आपने अब तक दिल्ली मेट्रो के अजीबोगरीब वीडियो देखे होंगे, लेकिन ​इस बार जो दृश्य देखने को मिला है, वह दिल को छू लेने वाला है।​ नवरात्रि के अवसर पर चारों ओर माता की पूजा अर्चना का माहौल बना हुआ है। सड़कें और गलियों में एक विशेष रौनक है, और इसी बीच दिल्ली मेट्रो में भी ऐसा वातावरण बन गया है, जैसे मेट्रो में माता की चौकी सजाई गई हो।

एक ने बजाया गिटार तो दूसरे ने गाया माता का भजन

वीडियो(Delhi Metro) में देखा जा सकता है कि मेट्रो के दो कोचों के बीच में दो युवक खड़े हैं। इनमें से एक गिटार बजा रहा है, जबकि दूसरा माता जी का भजन गा रहा है। ​खास बात यह है कि मेट्रो में मौजूद यात्री न केवल उनका वीडियो बना रहे हैं, बल्कि उनके सुर में सुर भी मिला रहे हैं।​ चारों ओर “जय माता दी” की गूंज सुनाई दे रही है और माहौल बिल्कुल नवरात्रि की माता की चौकी जैसा बन गया है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने भव्य ‘लोगो’ का अनावरण, श्रद्धालुओं के सम्मान का किया वादा

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @arjun_bhowmick नामक अकाउंट से दो दिन पहले साझा किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है ‘जय माता दी!’ ​इस वीडियो को अब तक 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 8 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।​ इस वीडियो पर लोगों ने अपना भरपूर प्यार व्यक्त किया है।

Exit mobile version