नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिनों तक जी-20 की समिट होने वाली है. इस दौरान दिल्ली बंद होने का ऐलान किया गया है. हालांकि इसका कोई असर मेट्रो लाइन पर नहीं पड़ेगा, दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो में सफर करना बहुत ही सुगम होगा. दिल्ली मेट्रो पर जी-20 सम्मेलन का कोई भी खास असर नहीं होने वाला है. इस दौरान सिर्फ सुप्रीम कोर्ट तीन दिनों तक बंद रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके नजदीक ही जी-20 का सम्मेलन होने वाला है.
दिल्ली में वर्जित होंगे बाहरी वाहन
जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में बाहरी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि नई दिल्ली के अलावा किसी भी क्षेत्र में वाहनों पर पाबंदी नहीं रहेगी. बता दें कि दिल्ली के एनडीएमसी क्षेत्रों में बाहरी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. लेकिन यहां के रहने वाले लोकल लोग अपने पते से संबधित दस्तावेज दिखाकर कहीं आ जा सकते हैं. इस दौरान दिल्ली रोड भी चालू लेकिन दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
बता दें कि दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. इनको अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 समिट के लिए सार्वजनकि अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान नए बाजारों के खुलने पर भी रोक रहेगी. गौरतलब है कि 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 का सम्मेलन प्रगति मैदान में होने वाला है. इस महत्वपूर्ण समिट में दुनिया के 20 सदस्य देशों के अलावा 9 अतिथि देश और 15 अंतर्राष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधि राष्ट्रीय राजधानी में प्रवास करेंगे.