सोशल मीडिया पर फिर उठीं लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट की मांग

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। चाहे आमिर के सेट पर चोटिल होने के बाद पेनकिलर्स खाकर शूट को पूरा करना हो, या फिर इसकी रिलीज डेट से पहले किसी बयान का सामने आना हो। ये फिल्म शुरु से ही चर्चा में रही है।

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही एक बार फिर से सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठने लगी है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वक्त लाल सिंह चड्ढा की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें करीना से नेपोटिज्म के बारे में पूछे जाने पर उनका ये जवाब, ‘ये तो लोगों पर निर्भर करता है। अगर आपको हमारी फिल्मों से कोई प्रॉब्लम है तो मत देखो हमारी फिल्में, किसी ने मजबूर नहीं किया है। अगर स्टार किड्स नहीं पसंद तो मत देखो हमारी फिल्में।’ एक्ट्रेस का ये पुराना बयान सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।

इसके अलावा आमिर खान का भी एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें “भारत में रहने से डर लगने लगा है।” कहते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर आमिर और करीना के ये बयान वायरल हो रहे हैं, जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फिल्म के लीड एक्टर्स पर फूट रहा है, जिसके चलते अब यूजर्स फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/IamRaghavendraB/status/1506519350077198341?s=20&t=-Pg65-b7u0EV34apsnEfyA

बताते चलें कि यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी। ये फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है। आमिर के साथ करीना कपूर, चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी अभिनय करती हुई नज़र आएंगी।

Exit mobile version