भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बड़ा बदलाव किया है, जिससे वेटिंग लिस्ट (WL) और RAC टिकट वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अब टिकट का स्टेटस ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 10 घंटे पहले पता चल जाएगा। यह फैसला 12 दिसंबर को जारी सर्कुलर के जरिए लागू हो गया है।
नया चार्ट टाइमिंग नियम
रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर पहला रिजर्वेशन चार्ट पहले तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सुबह 5:01 से दोपहर 2:00 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट प्रस्थान से एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार होगा। दोपहर 2:01 से रात 11:59 बजे और आधी रात से सुबह 5:00 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से कम से कम 10 घंटे पहले बनेगा।
WL और RAC यात्रियों को फायदा
पहले चार्ट 4 घंटे पहले बनता था, जिससे दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को आखिरी वक्त तक टेंशन रहती थी। अब WL टिकट कन्फर्म हो सकता है या RAC में बदल सकता है, तो पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था कर सकेंगे। RAC वाले यात्रियों को भी शेयर्ड बर्थ से फुल बर्थ में अपग्रेडेशन की पहले जानकारी मिलेगी।
बदलाव का उद्देश्य
रेलवे बोर्ड का कहना है कि यह कदम दूरस्थ इलाकों से लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की चिंता कम करेगा। लाखों यात्री जो IRCTC ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं, उन्हें अब बेहतर प्लानिंग का मौका मिलेगा। ई-टिकटिंग 87% से ज्यादा हो चुकी है।
स्टेटस कैसे चेक करें
PNR नंबर से IRCTC ऐप, वेबसाइट या 139 पर SMS भेजकर स्टेटस चेक करें। चार्ट बनने के बाद CNF (कन्फर्म), RAC या WL दिखेगा। अप्रैल 2025 से WL टिकट वालों को स्लीपर/AC कोच में चढ़ने पर जुर्माना लगता है।
आगे की योजना
रेलवे इसे फेज-वाइज लागू कर रहा है। CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स) को निर्देश दिए गए हैं। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और ओवरक्राउडिंग रोकने की दिशा में कदम है।



