ज़मीन नहीं, आसमान से मिलेगा 5G सिग्नल: जानिए क्यों खास है BlueBird Block-2 सैटलाइट लॉन्च

भारत के लिए यह मिशन दो स्तर पर अहम है: एक, दूरदराज भारतीय इलाकों को भविष्य में ऐसी सेवाओं का फायदा मिल सकता है; दूसरा, ISRO की कमर्शियल लॉन्च मार्केट में साख और कमाई दोनों बढ़ेंगी, जैसा पहले OneWeb जैसी कॉन्स्टेलेशन लॉन्च से हुआ था।

BlueBird Block-2 सैटलाइट को सीधा मोबाइल फोन पर 4G/5G सिग्नल पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि जमीन पर नेटवर्क न होने पर भी स्मार्टफोन से कॉल, मैसेज और डेटा इस्तेमाल किया जा सके। यह मिशन दूरदराज इलाकों की कनेक्टिविटी और भारत की कमर्शियल स्पेस क्षमता दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।

BlueBird Block-2 क्या है?

लॉन्च कब और कैसे होगा?

मकसद: मोबाइल बातचीत की दुनिया बदलना

तकनीक कितनी खास है?

दुनिया और भारत के लिए क्या बदलेगा?

स्पेस पार्टनरशिप की नई तस्वीर

Exit mobile version