Guinness World Record: भारत के दो होनहार बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। 18 साल की श्रृष्टि धर्मेंद्र शर्मा, जिन्हें “सुपर स्केटर” कहा जाता है, और 14 साल के आर्यन शुक्ला, जिन्हें “ह्यूमन कैलकुलेटर किड” के नाम से जाना जाता है, दोनों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली है।
श्रृष्टि धर्मेंद्र शर्मा ‘सुपर स्केटर’
18 साल की श्रृष्टि ने अपने जबरदस्त स्केटिंग कौशल से एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 50 मीटर में उतरते पोल्स के नीचे सबसे तेज लिम्बो स्केटिंग करने का कारनामा सिर्फ 9.59 सेकंड में कर दिखाया।यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई रिकॉर्ड बनाया हो। श्रृष्टि 2015 से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। जब वह सिर्फ 11 साल की थीं, तब उन्होंने अपना पहला बड़ा रिकॉर्ड बनाया था।
स्केटिंग के अलावा, श्रृष्टि महिला सशक्तिकरण की भी बड़ी समर्थक हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा”हमारे समाज को यह समझना होगा कि एक लड़की भी उतनी ही काबिल और मजबूत होती है, जितना कोई लड़का। हमें समानता की दिशा में और आगे बढ़ना होगा।”
श्रृष्टि की यह सोच और उनका हुनर उन्हें और भी खास बना देता है।
आर्यन शुक्ला ‘ह्यूमन कैलकुलेटर किड’
14 साल के आर्यन शुक्ला ने अपनी जबरदस्त गणितीय प्रतिभा से दुनिया को चौंका दिया। वह गणित के कठिन से कठिन सवालों को कैलकुलेटर से भी तेज हल कर सकते हैं। उनकी तेज गणना करने की क्षमता ने उन्हें “ह्यूमन कैलकुलेटर किड” का खिताब दिलाया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उन्होंने कई मुश्किल सवालों को पलक झपकते ही हल कर दिया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए।
आर्यन की खासियत यह है कि वह बिना किसी कैलकुलेटर या पेन-पेपर के, सिर्फ दिमाग में ही जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसी गणनाएं कर लेते हैं। यह कोई मामूली बात नहीं है!
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की तारीफ
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इन दोनों भारतीय किशोरों की उपलब्धियों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और उनकी मेहनत और टैलेंट की जमकर तारीफ की।
ये दोनों बच्चे न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। इनकी कहानियां हमें यह सीख देती हैं कि अगर मेहनत और जुनून हो, तो कोई भी सफलता दूर नहीं। दोनों की मेहनत और टैलेंट ने भारत का नाम रोशन कर दिया है!







