BIS पर लिस्ट हुए Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ की डिटेल्स, जानें कब होगें स्मार्टफोन्स लॉन्च ?

Realme 12 Pro

नई दिल्ली। रियलमी कंपनी (Realme Company) हाल ही में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। माना जा रहा है जल्द ही कंपनी अपने Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को भारत में लॉन्च कर देगी। हाल ही में कंपनी के स्मार्टफोन्स के डिटेल्स को बीआईएस की लिस्टिंग में देखा गया है। जिसके बाद से टेक खबरो में हंगामा मच गया है। चलिए फिर विस्तार से स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते है।

रियलमी 12 सीरीज की BIS डिटेल्स

इस डिटेल्स में स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर को लिस्ट किया गया है। बीआईएसकी डिटेल्स के हिसाब से Realme 12 Pro मॉडल नंबर RMX3842 के साथ लॉन्च होगा तो वहीं Realme 12 Pro+ RMX3840 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च होगा। प्रो प्लस के इसी मॉडल नंबर को इंडोनेशिया की SDPPI सर्टिफिकेशन वेबसाइट में भी देखा गया था। हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह भी माना जा रहा है कंपनी भारत में स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए जल्द ही ऐलान कर देगी।

Realme 12 Pro के संभावित फीचर्स

संभावित फीचर्स के अनुसार Realme 12 Pro  में 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरे 2x ऑप्टिकल जूम के साथ होने की उम्मीद है। बात करे अब रियलमी 12 प्रो के कैमरे डिजाइन के बारे में तो स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा सेंसर और एक आयताकार पेरिस्कोप लेंस जो गोलाकार कैमरा लेआउट में हो सकता है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि रियलमी 12 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगा हो सकता है।

लीक डिटेल्स के हिसाब से  रियलमी 12 सीरीज 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि चीन में एक लॉन्च इवेंट होगा, जिसके बाद यह कंपनी का यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। वहीं लीक डिटेल्स में कहा गया है, प्रो स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा जिसकी कीमत चीन में RMB 2,099 जो इंडिया में लगभग 25,000 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo नए कलर के साथ फिर हुआ लॉन्च, पीच फज ने दिया स्मार्टफोन्स को नया लुक

 

 

Exit mobile version