Devoleena Bhattacharjee: बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान? सवाल पर देवोलीना बोलीं- मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म..

गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने काफी समय से पर्दे से दूरी बनाए हुई हैं, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में देवोलीना ने अपनी सीक्रेट वेडिंग से सबको चौंका दिया। 14 दिसंबर को देवोलीना ने जिम ट्रेनर शाहनवाज से शादी रचा ली हैं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके देवोलीना ने फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी और अपने पति से भी फैंस को मिलवाया। यूजर्स अलग धर्म होने की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जिस पर देवोलीना ने करारा जवाब दिया है।

बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान?

देवोलीना पिछले 2 साल से जिम ट्रेनर शाहनवाज को डेट कर रही थीं। काफी समय तक रिलेशनशिप के बाद देवोलीना ने शाहनवाज संग शादी कर ली हैं। लेकिन शाहनवाज के मुस्लिम होने पर कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने देवोलीना से पूछा था कि उनका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? लेकिन यूजर ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन देवोलीना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया हैं ।

ये सब तय करने वाले होते कौन हैं?

देवोलीना ने लिखा हैं कि ,’ मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान इससे आपको क्या हैं? अगर आपको इतनी ही चिंता हो रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, तो जाइए एडॉप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरे नियम, मेरा धर्म आप ये सब तय करने वाले होते कौन हैं?’

Exit mobile version