Dhami oath ceremony : आज से एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी फिर संभालेंगे उत्तराखंड की सत्ता

Pushkar Singh Dhami Oath-taking Ceremony: आज उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश में दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद धामी के भव्य शपथग्रहण समारोह की कैसी हैं तैयारियां. जानिए।

शपथ ग्रहण में किसको मिला न्योता

पुष्कर सिंह धामी दोपहर 2:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्य में बीजेपी की सरकार रिपीट हो रही है. लिहाजा इस रिकॉर्डतोड़ जीत को भव्य बनाने के लिए परेड ग्राउंड तैयार है. इस शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल होंगे. इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता  समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे

परेड ग्राउंड में एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

विधायकों, मंत्रियों और वीआईपी के बैठने के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए गए हैं. हैलीपेड बनाए गए हैं.  सुरक्षा के नजरिए से एक हजार पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड में तैनाती रहेगी. यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

धामी की नई संभावित कैबिनेट?

नए युवा संभावित चेहरे

मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुंआ सीट पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के अघोषित सीएम चेहरे हरीश रावत को मात दी. धुंआधार जीत के बाद अब धामी की टीम में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में शामिल होता हूं तो ये मेरा सौभाग्य होगा।

उत्तराखंड में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पहली बार लगातार दो बार सत्ता में वापसी कर बीजेपी ने पहाड़ के राजनीतिक इतिहास को ही बदल दिया है। विधायकों, मंत्रियों और वीआईपी के बैठने के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए गए हैं. हैलीपेड बनाए गए हैं.  सुरक्षा के नजरिए से एक हजार पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड में तैनाती रहेगी. यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

धामी की नई संभावित कैबिनेट?

नए युवा संभावित चेहरे

मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुंआ सीट पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के अघोषित सीएम चेहरे हरीश रावत को मात दी. धुंआधार जीत के बाद अब धामी की टीम में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में शामिल होता हूं तो ये मेरा सौभाग्य होगा। उत्तराखंड में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पहली बार लगातार दो बार सत्ता में वापसी कर बीजेपी ने पहाड़ के राजनीतिक इतिहास को ही बदल दिया है।

Exit mobile version