धनबाद: एक तरफ हवनकुंड की अग्नि, दूसरी तरफ जिंदा जले 15 लोग, परिजनों की मौत से अनजान बेटी ने लिए 7 फेरे

झारखंड धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार को सुबोध श्रीवास्तव नामक व्यक्ति की बेटी स्वाति की शादी थी। लेकिन इस बीच एक चिंगारी लगी, जिसने आग का रूप ले लिया और उस आग ने दुल्हन की मां, बहन, दादा और चाची समेत 15 लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं दुल्हन इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि उसके घर में इतना बड़ा हादसा हो गया। दरअसल उसे बताया ही नहीं गया कि उसके परिजनों की मौत हो चुकी है।

टकटकी लगाकर मां की राह देखती रही बेटी

दुल्हन को सिर्फ इतना ही बताया गया था कि घर में आग लगी है जिसमें उसकी मां घायल है। यह सुनते ही उसके चेहरे की हंसी गायब हो गई। विवाह स्थल सिद्धि विनायक में न द्वारचार हुआ न ही जयमाला। सीधे शादी की रस्में शुरू की गई। इन सब के बीच दुल्हन बस टकटकी लगाए देखती रही। उसकी आंखें बार-बार अपनी मां, भाई और अन्य को तलाशती रही। उसने चुपचाप शादी की सभी रस्में निभाई।

दरअसल धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे आग लग गई। इसी अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी की शादी थी। उनके घर में घर में रिश्तेदार आए हुए थे। आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में आने से 15 लोगों की जान चली गई।

कैसे लगी अपार्टमेंट आग

वहीं धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान उठी एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई। आग इतनी फैली कि इसकी चपेट में आने से 15 लोगों की जान चली गई। वहीं उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में आग लगने के बाद बिल्डिंग में रहने वाले करीब 100 लोग छत की तरफ चले गए। वह सभी सुरक्षित हैं। लेकिन जिन्होंने आग बुझाने की कोशिश की वे सभी इसकी चपेट में आ गए।

Exit mobile version