Dipika Kakar: ननद सबा के रिसेप्शन लुक पर ट्रोल हुईं दीपिका, भड़के फैंस, कहा- सबा दुल्हन कम, बैंगन ज्यादा लग रही हैं

हाल ही में टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद और अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम की शादी थी और इसका मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था। अपनी ननद सबा इब्राहिम के रिसेप्शन पार्टी को खास बनाने में दीपिका ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी, दीपिका ने अपनी ननद के लिए काफी मेहनत की थी साथ ही उन्होंने अपने व्लॉग में सारी तैयारी को भी दिखाया है।

दीपिका ट्रोल्स के निशाने पर आ गई

इतना ही नहीं दीपिका ने खुद सबा के कपड़े भी डिजाइन किए हैं.लेकिन इसी कारण दीपिका ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। दीपिका ने शादी का जोड़ा खुद तैयार किया था. सबा का पर्पल कलर का गाउन था, जिस पर गोल्डन कलर की पुरानी कढ़ाई है। इसके साथ उन्होंने पर्पल दुपट्टा लिया था।

सबा का पूरा लुक बर्बाद कर दिया

लेकिन सबा का ये लुक उनके फैंस को पसंद नहीं आया और इसलिए फैंस ने दीपिका कक्कड़ को आड़े चढ़ा लिया। और लोगों ने कहा कि वह खुद अच्छे कपड़े पहने हुई थी, और बेचारी सबा का पूरा लुक बर्बाद कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने सबा के लुक को आंटी वाला लुक भी बता दिया और कहा कि सबा दुल्हन कम, बैंगन ज्यादा लग रही हैं, बिलकुल घटिया पसंद।

यूजर ने लिखा

वही एक एक यूजर ने लिखा, ‘दीपिका आपने बहुत गलत किया है। इससे अच्छे कपड़े तो चांदनी चौक में मिल जाते हैं। दीपिका आपने सबा के इतने स्पेशल दिन को खराब कर दिया, आपसे तो ऐसी उम्मीद नहीं थी। क्या सोच कर आपने ऐसा किया है।’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘हद है.. इससे अच्छे कपड़े तो लड़के वालों ने पहने थे

Exit mobile version