मां बनने के सात दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, नन्हे बेटे संग घर पहुंचीं कैटरीना…

डिलीवरी के सात दिन बाद कैटरीना कैफ को गुरुवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वे अपने नवजात बेटे के साथ अस्पताल से घर की ओर रवाना होती दिखाई दीं।

Katrina Arrives at Home

Katrina Arrives at Home :  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे के जन्म की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “हमारी खुशियों का तोहफ़ा आ चुका है। ढेर सारे प्यार और कृतज्ञता के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 — कैटरीना और विक्की।” डिलीवरी के ठीक सात दिन बाद, 14 नवंबर गुरुवार की सुबह कैटरीना को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

गुरुवार सुबह कैटरीना को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। वह अपने नवजात बेटे को गोद में लिए कार में बैठकर घर की ओर रवाना होती नज़र आईं। इस दौरान की एक झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शाम कौशल ने साझा की ‘दादा’ बनने की खुशी 

विक्की कौशल के पिता, शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार में आए नए सदस्य को लेकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की थीं। उन्होंने एक भावुक नोट में लिखा, शुक्र है रब का… मेरे परिवार पर उसकी मेहर हमेशा बनी रही है। जितना शुक्र अदा करूं, उतना कम है। भगवान की कृपा मेरे बच्चों और हमारे सबसे छोटे सदस्य पर यूँ ही बनी रहे। हम सभी बेहद खुश और धन्य महसूस कर रहे हैं।” वहीं विक्की के भाई और अभिनेता सनी कौशल ने छोटा-सा लेकिन दिल छू लेने वाला संदेश साझा करते हुए लिखा—
“मैं चाचा बन गया।”

यह भी पढ़ें : चलती बस में युवक की दर्दनाक मौत, गुटखा थूकने के चक्कर में गई…

कैटरीना और विक्की की शादी कब हुई थी?

कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवारा के सिक्स सेंसेस रिज़ॉर्ट में एक निजी लेकिन शानदार समारोह में शादी रचाई थी। परिवार और चंद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई यह शादी लगातार यादगार कपल मोमेंट्स के लिए आज भी चर्चा में रहती है।

Exit mobile version