Diwali 2022: छुट्टी कैंसिल… इस बार दिवाली-छठ पर भी नहीं रुकेंगे रोडवेज बसों के पहिए, ड्यूटी देने पर ड्राइवरों को मिलेंगे Extra पैसे

त्योहारों के सीजन है। जिसके चलते यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। दिवाली और छठ को देखते हुए यूपी सरकार ने रोडवेज बस चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी है। योगी सरकार ने फैलला लिया है कि 22 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक सरकारी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर छुट्टी नहीं नहीं दी जाएगी। सभी कर्मचारियों को इस दौरान ड्यूटी पर रहना होगा।

ड्यूटी देने पर मिलेंगे पैसे

इस दौरान आने वाले कर्मचारियों को 4000 रुपए नकद दिए जाएंगे। लेकिन इस दौरान उन्हें एक निश्चित दूरी भी तय करनी होगी। दरअसल दिवाली और छठ के मौके पर ज्यादातर रोडवेज कर्मचारी छुट्टी ले लेते है। जिस वजह से जो लोग त्योहार के मौके पर घर जाते है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किसी भी रोड़वेज कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसके तहत 10 दिनों तक लगातार रोडवेज बस चलाने वाले ड्राइवरों के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है।

9 नौ दिन ड्यूटी देने पर मिलेंगे इतने पैसे

इसके अलावा 10 दिनों तक अगर ड्राइवर और कंडक्टर छुट्टी नहीं लेते हैं। साथ ही हर रोज 300 किमी से ज्यादा की दूरी भी तय करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर 4 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। अगर 9 दिनों तक ड्यूटी देते है तो उन्हें भी 3 हजार 150 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

वहीं इसी बीच यूपी सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा अशोक कुमार ने ये जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि रोडवेज चालक और परिचालकों की छुट्टियां 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच निरस्त की जाएं। साथ ही इन 10 दिनों में चालकों और परिचालकों को अपनी निर्धारित ड्रेस पहनी होगी और वर्दी पर नेमप्लेट भी लगाना होगा।

ये भी पढ़े-Dhanteras 2022: इस बार धनतेरस पर धन बरसेगा, नमक खरीदने से प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी, करें नमक के ये 6 उपाय

Exit mobile version