Diwali Puja 2022: दीपावली पर कब और कैसे की जाएगी मां लक्ष्मी की पूजा, नोट करें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Diwali 2022 Shubh Muhurt: दीपों और खुशियों का त्योहार दीपावली (Diwali 2022) आज 24 अक्टूबर को पूरे देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह तिथि दो दिन पड़ रही हैं, यानी 24 और 25 अक्टूबर को है.

पंचांग के मुताबिक इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 24 अक्टूबर रविवार को शाम 5:04 बजे से प्रारंभ हो रही है. यह तिथि अगले दिन सोमवार 25 अक्टूबर को शाम 4.35 बजे तक वैध है. दिवाली के दिन अमावस्या तिथि को रात्रि में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है.

आपको बता दें कि, दिवाली का पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को है. जबकि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसके साथ ही, 24 अक्टूबर सोमवार को हस्त नक्षत्र के बाद चित्र नक्षत्र और विशकुंभ योग में दीपावली पूजन (Diwali Puja 2022) व दीपदान करना अत्यंत शुभ रहेगा.

ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करने से हर कमाना पूरी होती है और सुख-समृद्धि और धन वैभव की प्राप्ति होती है. लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त- शाम 06:54 से 08:16 मिनट तक. लक्ष्मी पूजन की अवधि- 1 घंटा 21 मिनट. प्रदोष काल- शाम 05:42 से रात 08:16 मिनट तक. वृषभ काल- शाम 06: 54 से रात 08: 50 मिनट तक

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर

भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 4:29 बजे से शुरू होगा और शाम 6.09 बजे खत्म होगा. हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. भारत में सूर्य ग्रहण शाम 4 बजे के बाद दिखाई देगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल सुबह 4 बजे के बाद मान्य होगा. इसी क्रम को ध्यान में रखते हुए गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर और भैया दूज 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Diwali 2022: दीपावली की रात भूलकर भी न करें ये काम, घर में प्रवेश नहीं करेगी मां लक्ष्मी, प्रसन्न करने के लिए करें उपाय

Exit mobile version