काम करो हमारा, नहीं तो ‘सर तन से जुदा’ समझो तुम्हारा, दरभंगा विवि के विभागाध्यक्ष को परिवार सहित जान से मारने की धमकी

नुपूर शर्मा से शुरू हुआ ‘सर तन से जुदा’ का ये वाक्य सबके जहन में बस चुका है। अब कुछ भी हो सीधा सर तन से जुदा करने की धमकी दी जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा से सामने आया है। जहां ललित नारायण मिथइला विश्वविद्याल यानी LNMU के रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रेम मोहन मिश्रा को परिवार सहित ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है।

‘काम न होने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें’

बता दें कि पंजीकृत डाक द्वारा एक पत्र भेज कर उन्हें धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिरफिरे ने उन्हें कुछ काम करने के लिए कहा है। साथ ही काम न होने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे की धमकी भी दी है। यह धमकी भरा पत्र किलाघाट के किसी परवेज आलम केयर ऑफ इलियास आलम द्वारा लिखा गया है। इस घटना के बाद विभागाध्यक्ष ने बुधवार को इसकी सूचना विश्वविद्याल थाने में कार्रवाई लिए शिकायत दी है।

दहशत में पूरा परिवार

दरअसल पत्र के माध्यम से आरोपी ने विभागाध्यक्ष को विभाग के ही किसी कर्मचारी का तबादला करने के लिए कहा है। आरोपी ने डॉ प्रेम मोहन मिश्रा से कहा है कि उक्त कर्मचारी का किसी अन्य विभाग यो किसी अन्य कॉलेज में तबादवा करवा दो। अगर ऐसा नहीं किया तो परिवार सहित ‘सर तन से जुदा’ कर देंगे। ऐसा धमकी भरा पत्र मिलने से विभागाध्यक्ष और उनका पूरा परिवार दशहत में है।

विभागाध्यक्ष ने लगाई सुरक्षा की गुहार

जिसके बाद डॉ प्रेम मिश्रा ने विश्वविद्याल थाने की पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। वहीं थाने में किए गए आवेदन की प्रतिलिपि उन्होंने विश्वविद्याल के कुलपति, कुलसचिव और दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी सहित एसएसपी को दी है। इस बीच प्रभारी थानाध्यक्ष अलख नारायण का कहना है कि फिलहाल मामाले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।                    

Exit mobile version