क्या आप जानते हैं ? एक अभिनेता होने से पहले Aamir Khan एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी भी हुआ करते थे

नई दिल्ली: Bollywood में अपने अभिनय कौशल के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) आज यानी 14 मार्च को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में एंट्री करने वाले आमिर खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Photo Credit @ amirkhanactor_ Instagram

लगान (Lagaan) मंगल पांडे (Mangal Pandey) गजनी (Ghajini) और  थ्री इडियट्स (3 Idiots) जैसी दमदार फिल्में देने वाले आमिर खान ने अपनी हर फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। आमिर खान के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो आपने पहले नहीं सुनी होंगी


तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं आमिर से जुड़ी इन खास बातों के बारे में। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं आमिर खान। अभिनेता के बारे में ये बात कम ही जानते हैं। खिलाफत आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद (Abul Kalam Azad) स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। आमिर खान मौलाना आजाद के ग्रांड नेफ्यू हैं।

Photo Credit @ amirkhanactor_ Instagram

अभिनेता बनने से पहले आमिर खान बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी भी हुआ करते थे। उन्होंने कई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लिया और जीता है। आमिर खान ने राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस भी खेला है। इतना ही नहीं आमिर खान रूबिक्स क्यूब (Rubik’s Cube) सॉल्व करने में माहिर हैं। उन्होंने लोगों के सामने रूबिक क्यूब को महज 36 सेकेंड में सॉल्व करके भी दिखाया है।
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr Perfectionist)  भी कहा जाता है।

Exit mobile version