वर्ल्ड में सुपरहीरोज का क्रेज बढ़ाने वाले Stan Lee पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री, 100वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ टीजर

नई दिल्ली: दुनियाभर में सुपरहीरोज की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। खासकर मार्वल्स (Marvels) की मूवीज को। सुपर मैन (Super Man) हल्क (Hulk) जैसे दमदार और शानदार सुपर हीरोज देने वाले स्टैन ली (Stan Lee) पर डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है।

Click Here: https://www.instagram.com/reel/CmuIwr6hRqC/?utm_source=ig_web_copy_link

Marvels के फैंस Stan Lee के बारे में जरूर जानते होंगे! उनके 100वें जन्मदिन पर मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने स्टैन ली से जुड़ी एक खास बात के बारे में बताते हुए एक खास अनाउंसमेंट की है।

बीते 28 दिसंबर को मार्वल्स एंटरटेंनमेंट ने Social Media पर एक वीडियो शेयर कर इस बात के बारे में बताया है। खास बात ये है कि डॉक्यूमेंट्री का नाम भी Stan Lee ही होगा। ये डॉक्यूमेंट्री Lee के जीवन और Marvels कॉमिक्स को दिए गए उनके योगदान को दर्शाएगी।

Photo Credit @ marvel Instagram

मार्वल्स एंटरटेंनमेंट ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, सपने देखने के 100 साल, बनाने के 100 साल, स्टैन ली के 100 साल। इसी के साथ मेकर्स ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया जिसमें Marvels स्टूडियोज की फिल्मों में स्टैन के फेमस कैमियो के कुछ फुटेज दिखाए गए थे। इसी के साथ उनका एक एनिमेटेड चेहरा भी टीजर में नज़र आता है।

बताते चलें कि Stan Lee पर बन रही ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version