Gas Cylinder Price: त्योहार के समय जनता को पड़ी महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के बढे दाम, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा

मार्च का पहला दिन और होली का त्योहार सर पर अब आम जनता को ऐसे में महंगाई का बड़ा झटका लगा हैं। बता दें कि महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए। अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है। तामर्सियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत अब 350.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2119.50 रुपये हो गई है। वहीं पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 150 रुपये महंगा हुआ था। कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे। बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन होली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का प्रभाव यकीनन आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

1 जनवरी को बढ़ाए गए थे 25 रुपये

आपको बता दें कि लंबे समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में तेल कंपनियों की तरफ से राहत दी जा रही थी। लेकिन 1 मार्च को कंपनियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरीकर दी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद 19 किलो वाला व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर 2219.50 रुपये का मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 1769 रुपये थी. इससे पहले 1 जनवरी को स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये और 1 फरवरी को क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया था।

बड़े महानगरों में अब ये है LPG की कीमत

देश के अन्य बड़े शहरों की बात करें तो कोलकाता में अब रसोई गैस सिलेंडर 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1068.50 रुपये से बढ़ाकर 1118.5 रुपये कर दी गई है। बता दें हर महीने के पहली तारीख को गैस वितरण कंपनिया LPG के दामों में संशोधन करती हैं और जुलाई के बाद अह घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। LPG की बढ़ी हुई कीमतें आज 1 मार्च 2023 से लागू हो गई है।

Exit mobile version