कानपुर ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इंसान शूर्पणखा बन गया है। शातिर राह चलते लोगों की नाक काट लेता है। जिसके चलते पूरा गांव खौफदजा है। डरे सहमे ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण पीड़ित शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार में पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम को पूरी दास्तां बताई। डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए डीसीपी को निर्देश दिए है।
ये पूरा मामला कानपुर के काकवन थानाक्षेत्र के गुमानीपुरवा गांव का है। यहां के ग्रामीण शुक्रवार को जनता दरबार में पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का ही रहने वाला अलवर खौफ का दूसरा नाम बना हुआ है। अलवर के दांत चूहे की तरह पैने हैं। वह लोगों से आए दिन झगड़ा करता रहता है। राह चलते लोगों को रोककर गालियां भी देता है। जिसने विरोध किया, उसकी शातिर झपट्टा मारकर नाक काट लेता है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अलवर पर कार्रवाई नहीं हुई।
गांव वालों का कहना है कि उसके दांत चूहे से भी ज्यादा पैने हैं.। उसके काटने से कई लोगों की नाक उनके चेहरे से अलग हो चुकी है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर कोई किसी तरह अपनी नाक बचा लेता है, तो अलवर उसका अंगूठा चबा लेता है। गांव वालों की शिकायत सुनकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और दरबार में मौजूद लोग भौचक्के रह गए। ग्रामीण अपने साथ ऐसे पीड़ितों को भी लेकर आए थे, जिनकी नाक यह नककटा काट चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने इसे संबंधित डीसीपी के पास भेज दिया है और जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गांव से आए अवधेश ने बताया कि अलवर की वजह से पूरा गांव परेशान है। उसने अब तक कई लोगों की नाक काटकर सबको आतंकित कर रखा है। उसका खौफ इस हद तक है कि गांव में लोग उसके घर का पता अलवर के नाम से नहीं, बल्कि नककटा के नाम से पूछते हैं। अवधेश के अनुसार, अब तक वह आधा दर्जन से अधिक लोगों की नाक काट चुका है, जिससे गांव में दहशत फैली हुई है। ग्रामीण राधे ने बताया कि अलवर गांव के बाहर रास्ते पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद राहचलते ग्रामीणों को गालियां देता है। किसी ने भी विरोध किया, अलवर चंद मिनट के अंदर उसकी नाट को काट देता है।




 
 






