डॉ. मनमोहन सिंह चौहान बने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं टेक्नोलाॅजी विश्वविद्यालय के नए कुलपति

देहरादून। डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। डॉ. मनमोहन सिंह चौहान वर्तमान में नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल, हरियाणा के निदेशक हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी किए हैं।

इससे पहले डॉ. तेज प्रताप सिंह को तीन साल के लिए स्थायी नियुक्ति हुई थी। तीन साल के बाद स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी तो डॉ. तेज प्रताप का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया गया था। इसके बाद विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शुक्ला को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था।

आदेश में कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूरा होने से पहले तक की अवधि तक कुलपति पद पर बने रहेंगे।

Exit mobile version