Car Accident: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने बचाई ऋषभ पंत की जान,112 नंबर पर फोन कर दी थी घटना की जानकारी

क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से इस वक्त की जुड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की, हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक के कारण बची थी क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान। आपको बता दें की जिस वक्त गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था उस समय़ तत्काल पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक ने कार का हादसा होते हुए देखा था। जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत को भेजा और उनके परिजनो को इस बात की सूचना दी। मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की मामले की जांच की जा रही है। इससे जुड़ी कुछ वीडियो भी सामने आई है।

बता दें की घर जाने के दौरान हुआ था हादसा

क्रिकेटर जगत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का देर रात गुरुवार को रुड़की में एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट इतना भयानक था की उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना के वक्त ऋषभ पंत दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिये रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार पलट गई। मौके पर मौजूद वहां के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। और उन्हे देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है।

हादसे के वक्त ऋषभ पंत चला रहे थे कार

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां देर रात ऋषभ पंत की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था की उनकी पूरी कार आग के लपेटे में आ गयी। उनकी कार शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से घर जाते समय हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हरिद्वार के SSP अजय सिंह ने बताया कि घायल ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है। हादसे में उनके पैर में चोट लगी है, उनका प्लास्टर किया जाना है। बताया जा रहा है की ‘जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर हादसे का शिकार हुई थी तब ऋषभ पंत खुद गाड़ी चला रहे थे।’

Exit mobile version