Dussehra Traffic Alert: घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देखे दिल्ली NCR में किन रास्तों पर रहेगा जाम

दशहरा पर्व पर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने कहा है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और पहले से तैयारी करके निकलें

Dussehra traffic jam advisory Delhi NCR routes

Know the Impacted Routes: विजयादशमी (2 अक्टूबर) को दिल्ली–एनसीआर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की भारी संभावना है। दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से पहले ही सावधानी बरतने की अपील की है। दशहरा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जगह-जगह रावण दहन के कार्यक्रम और मेले आयोजित होते हैं। इस दौरान शहर की कई मुख्य सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है और ट्रैफिक धीरे-धीरे रेंगता है। खासतौर पर लाल किला रामलीला ग्राउंड, द्वारका, नेताजी सुभाष प्लेस, सीबीडी ग्राउंड और आईपी एक्सटेंशन के आसपास अधिक जाम की स्थिति रहेगी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से निजी वाहन के बजाय मेट्रो, बस या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को कहा है। एडवाइजरी के अनुसार 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात तक कई जगहों पर सड़कों पर बाधा और डायवर्जन रहेगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और इंटरस्टेट बस टर्मिनल की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से समय रहते निकलें। देर करने पर उन्हें लंबा जाम झेलना पड़ सकता है।

दिल्ली और नोएडा के प्रमुख प्रभावित क्षेत्र

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में सीआर पार्क, द्वारका सेक्टर-10 डीडीए ग्राउंड, लाल किला रामलीला मैदान, गुरुद्वारा रोड और बिपिन चंद्र पाल मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहेगा। इसके अलावा रामकृष्ण आश्रम मार्ग (आरके मार्ग), कनॉट प्लेस, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रोहिणी इलाके में भी ट्रैफिक धीमा रहेगा। नोएडा में दशहरे का बड़ा कार्यक्रम स्टेडियम में होता है, इसलिए यहां शाम 2 बजे से ही वाहन ले जाने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं कालिंदी कुंज और आसपास के रास्तों पर भी जाम की संभावना है।

ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था

दिल्ली पुलिस ने कई वैकल्पिक मार्ग तैयार किए हैं। राजनीगंधा चौक से आने वाले वाहनों को जलवायु विहार की ओर मोड़ा जाएगा। अजमेरी गेट और रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। इससे मुख्य सड़कों का दबाव कुछ हद तक कम होगा। पुलिस ने कहा है कि जो लोग दशहरा मेला देखने जाना चाहते हैं, वे सार्वजनिक परिवहन का ही प्रयोग करें ताकि ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़े नहीं।

गुरुग्राम में भी ट्रैफिक का असर

गुरुग्राम में भी दशहरा पर्व की वजह से यातायात प्रभावित रहेगा। सेक्टर-15 में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसकी वजह से आसपास की सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो सकती है। यहां भी पुलिस ने लोगों से धैर्य रखने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है।

त्योहार का आनंद बिना परेशानी उठाए लें

दशहरे के पर्व पर लोग परिवार और बच्चों के साथ मेले देखने और रावण दहन का आनंद लेने जाते हैं। पुलिस का कहना है कि अगर नागरिक थोड़ी सावधानी बरतें और निजी वाहन की बजाय मेट्रो-बस का उपयोग करें तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि पार्किंग की दिक्कत और प्रदूषण भी कम होगा।

Exit mobile version