e-Tourist Visa: मोदी सरकार का ऐलान, 156 देशों के नागरिकों के लिए ई-पर्यटक वीजा फिर से बहाल

e-Tourist Visa: भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को मार्च 2020 से निलंबित पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा 156 देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है. यह जानकारी एक अधिकारी के हवाले से दी गई. इसे लेकर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने सभी देशों के नागरिकों को पांच साल की वैधता के साथ जारी किया जाने वाला नियमित (पेपर) पर्यटक वीजा बहाल किया है. वहीं, अमेरिका, जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि (10 वर्ष) का नियमित पर्यटक वीजा बहाल किया गया। 

विदेशी पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

बता दें कि विदेशी पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से शुरू कर दी जाएंगी. इसकी घोषणा बीते दिनों केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ग्वालियर में की थी. उन्होंने बताया था कि पर्यटक भारत भ्रमण पर आ सकें, इसके लिए उन्हें कुछ छूट भी दी जा रही है. पर्यटन मंत्री ने बताया था कि पहले पांच पर्यटकों को वीजा शुल्क में छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार 170 देशों को ई-टूरिस्ट वीजा दे रही है।

कोरोना के चलते पर्यटन उद्योग को हुआ नुकसान 

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने बताया था कि पिछले दो सालों में कोरोना के चलते पर्यटन उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और अब इस उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की पर्यटन हितैषी नीति की बदौलत भारत की पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक रैंकिंग वर्ष 2015 में 52 थी, जो अब 34 हो गई है।

Exit mobile version